#जीमेल_आईडी #कैसे #बनाते हैं

 

जीमेल आईडी कैसे बनाते है पूरी जानकारी हिंदी में

इंटरनेट पर ऑनलाइन चिट्ठी भेजने तथा प्राप्त करने के लिए हमें एक Email ID की जरुरत पडती हैं. और Email ID बनाने के लिए हमकों ईमेल सेवा प्रदाता (Email Service Provider) चाहिए. ताकि हम बिना रुकावट ईमेल के माध्यम से संप्रेषण (Communication) कर सके.

आज कई प्रकार के सैंकडों मुफ्त ईमेल प्रदाता उपलब्ध हैं. मगर Gmail इन सबसे ज्यादा लोकप्रिय, मुफ्त, सुरक्षित तथा आसान ईमेल सेवा प्रदाता हैं.

यदि आप खुद की ईमेल आइडी बनाना चा रहे थे और उसका जवाब ढूँढ़ते-ढूँढ़ते यहां तक आ पहुँचे तो आपकी खोज सार्थक होगी.

क्योंकि इस Tutorial में हम आपको जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं? इस बारे में स्टेप-बाए-स्टेप पूरी जानकारी दे रहें. समझने में आसानी रहे इसलिए इस ट्युटोरियल को निम्न भागों में बांट दिया है.

Table of Content

  1.     Gmail क्या हैं –What is Gmail in Hindi?
        Gmail ID बनाने के फायदें –Benefits of Gmail ID in Hindi?
        Gmail ID बनाने के लिए आवश्यक चीजें –What Needed to Create a Gmail ID in Hindi?
        Gmail ID कैसे बनाते हैं –How to Create a Gmail ID in Hindi?
        आपने क्या सीखा?

Gmail क्या हैं – What is Gmail in Hindi?

Gmail एक वेब-आधारित ईमेल सेवा हैं. जिसके द्वारा आप इंटरनेट पर ईमेल भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं. जीमेल बिल्कुल मुफ्त हैं जिसके लिए आपको एक भी पैसा फीस के रूप में नहीं देना हैं.

इस मुफ्त ईमेल सर्वि प्रोवाइडर, Gmail का पूरा नाम (Full Form in Hindi) Google Mail होता हैं. क्योंकि इसे Google  ने ही विकसित किया हैं. Gmailको सन 2004 में हम लोगों के लिए लॉंच किया गया था.


Gmail ID बनाने के फायदें?

  1. Free Gmail Account बनाकर आप ईमेल भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं. अब आपको डाकघर जाकर चिट्ठी लिखने की कोई जरूरत नहीं. आप इंटरनेट पर ही डिजिटल चिट्ठी भेजकर हालचाल पूछ तथा बता सकते हैं.
  2. Gmail ID के साथ आपको 15 जीबी तक फ्री हार्ड डिस्क स्पेस मिलता हैं. इसका मतलब आपके Inbox में मेमोरी कम नही पडेगी.
  3. इस Gmail Account बनाने से ही आपका Google Account भी अपने आप बन जाता हैं.
  4. इसलिए आप जीमेल के अलावा गूगल के अन्य उत्पाद Google Drive, Google Photos, YouTube, Blogger आदि दर्जनों सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको अलग-अलग जीमेल आईडी बनाने की कोई जरुरत नहीं हैं.
  5. आप Email Attachments के साथ अपनी फाईलें, फोटों आदि दस्तावेज अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.
  6. नौकरी के लिए अपना Resume, Biodata आदि भी ऑनलाइन ही ईमेल के द्वारा जमा करवा सकते हैं.
  7. गूगल ड्राइवमें अपना कीमती डाटा सुरक्षित रख सकते हैं. और उसे कहीं भी किसी भी इंटरनेट डिवाइस की मदद से एक्सेस कर सकते हैं.
  8. Google Forms, Slides, Sheets, Docs भी बना सकते हैं और संपादित भी कर सकते हैं. आपको  MS Office Install करने की कोई जरूरत नहीं हैं. ये सारा काम आप यहाँ भी कर सकते हैं.

Gmail ID बनाने के लिए आवश्यक चीजें यानि एक जीमेल आइडी बनाने के लिए क्या चाहिए ?

आप जानते हैं कि जीमेल एक फ्री Web-Based Email Service हैं. इसलिए आपको ज्यादा कुछ नही चाहिए. और जो चीजे चाहिए वे सब आपके पास पहले से ही उपलब्ध हैं.

  1. एक कम्प्यूटर (आप स्मार्टफोन पर भी ये काम कर सकते हैं)
  2. इंटरनेट
  3. मोबाइल नम्बर
  4. और थोडा-सी डिजिटल साक्षरता

ये सभी चीजे आपके पास उपलब्ध है और आपने बंदोबश्त कर लिया है तो चलिए फिर जीमेल आइडी बनाना सीखते है.


Gmail ID कैसे बनाते हैं?

  • Step: #1 – एक ब्राउजर ओपन करें
  • Step: #2 – gmail.com पर जाएं
  • Step: #3 – Create New Account पर क्लिक करें
  • Step: #4 – यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं
  • Step: #5 – कुछ और जानकारी भरें
  • Step: #6 – मोबाइल नम्बर वेरिफाइ करवाएं
  • Step: #7 – सेवा शर्ते मंजूर करें
  • Step: #8 – Gmail चलाएं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीएम किसान: #4000 रुपये पाना है तो 30 सितंबर तक कर लें यह काम

Computer ki Shortcut Key in Hindi

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? Caste सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply Online for Caste Certificate