#Unblock #Yourself on #Whatsapp #Without #Deleting #Account

#व्हाट्सएप 2021 पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें || Unblock Yourself on Whatsapp Without Deleting Account

हर रिश्ते में मतभेद होते हैं। हर रिश्ते में कभी-कभी खुशी आती है। कई बार आप रिश्ते को बचाना चाहते हैं, लेकिन आपका साथी इन दिनों आपको अनदेखा कर देता है और व्हाट्सएप को भी ब्लॉक कर देता है।

How to unblock yourself on whatsapp 2021

इसलिए अब आपको उसे Unblock करने की Request करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी Tips And Trick बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप खुद को Unblock कर सकते हैं।


आज के समय में व्हाट्सएप एक ऐसा जरिया बन गया है जिसके जरिए करोड़ों लोग जुड़े हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके स्मार्टफोन में व्हाट्सएप न हो।

इस पर लोग पर्सनल मैसेज या वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से बात करते रहते हैं। लेकिन कभी-कभी कोई हमें Block कर देते है, और फिर हम बुरा महसूस करने लगते हैं। यही हाल बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का है।

How To Unblock Yourself on Whatsapp 2021

हालाँकि, आज हम आपको एक ऐसी Trick बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप खुद को Unblock कर सकते हैं। सबसे पहले, आपको यह जानना होगा कि आपको blocked किया गया है या नहीं।

इसके लिए कॉन्टेक्ट की प्रोफाइल, लास्ट सीन और स्टेटस चेक करें। यदि आपको इनमें से कोई भी दिखाई नहीं देता है, तो आप ब्लॉक हैं। इसके अलावा, आपके संदेश पर केवल एक टिक मार्क है, फिर समझ ले कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।

अपने आप को [Unblock] खोलना बहुत आसान है, लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप चैट का बैकअप नहीं रख पाएंगे। अगर आपको बैकअप रखना है तो यह ट्रिक काम नहीं करेगी।

Whatsapp अकाउंट को अनब्लॉक कैसे करें

अनब्लॉक करने के लिए सबसे पहले Whatsapp खोलें और इसकी Settings में जाकर Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  Delete account का विकल्प चुनें,
    आवश्यक जानकारी दर्ज करें,
    अकाउंट को स्थायी रूप से हटा दें
    फोन से व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करें।
    इसके बाद फोन को स्विच ऑफ कर दें,
    अपने फोन में व्हाट्सएप एप्लिकेशन डाले और अकाउंट बनाएं।

आप इस आसान तरीके से खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।


How To Unblock Yourself on Whatsapp Without Deleting Account:

इस दुसरे तरीके मे आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को Delete करने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगा और ना ही आपको चैट का बैकअप डिलीट होने का डर होगा। इस ट्रिक मे आपको अपने दोस्त की सहायता लेनी पड़ेगी इसमें एक अलग से व्हाट्सएप का ग्रुप बनाना पड़ेगा।

और उस व्यक्ति का नंबर उस ग्रुप मे जोड़े जिसने आपको ब्लॉक किया है।  इस प्रकार से करने के बाद आपका दोस्त उस ग्रुप से बाहर जा सकता है अब इस ग्रुप के द्वारा आप अपने मेसेज को ब्लॉक करने वाले तक चला जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीएम किसान: #4000 रुपये पाना है तो 30 सितंबर तक कर लें यह काम

Computer ki Shortcut Key in Hindi

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? Caste सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply Online for Caste Certificate