संदेश

Mobile Ka Lock Kaise Tode (New Trick) | 1 मिनट में मोबाइल का लॉक तोड़ें लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आधार को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें

  आधार को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें आधार को पैन से लिंक करना (Link Aadhaar with Pan Card) अनिवार्य हो गया है क्योंकि, यदि आपका आधार कार्ड पैन के साथ नहीं जुड़ा है, तो आपका इनकम टैक्स रिटर्न जमा नहीं होगा। साथ ही, अगर आपको 50,000 रु. या उससे अधिक धनराशि का बैंकिंग ट्रांजेक्शन करना है, तो आपको अपना पैन और आधार लिंक होना चाहिए। पैन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ना बहुत ही सरल प्रक्रिया है ,और सरकार ने ऐसा करने के लिए विभिन्न तरीके भी प्रदान किए हैं, जिसके बारे में यहाँ जानकारी दी गई है।   ये भी पढ़ें: आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?  ये भी पढ़ें: MP Vehicle Registration Search गाड़ी नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन कैसे निकालें   ई-फाइलिंग वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करें आप नीचे दिए गए तरीके का पालन करके अपना पैन और आधार को ऑनलाइन लिंक (Online link Pan with Aadhaar Card) कर सकते हैं: स्टेप 1: अपने पैन और आधार को लिंक करने के लिए इनकम टैक्सई-फाइलिंग वेबसाइट पर जायें स्टेप 2:  फॉर्म में अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करें स्टेप 3:  अपने आधार कार्ड के अनु

Mobile Ka Lock Kaise Tode (New Trick) | 1 मिनट में मोबाइल का लॉक तोड़ें

चित्र
  Mobile Ka Lock Kaise Tode (New Trick) | 1 मिनट में मोबाइल का लॉक तोड़ें Mobile Ka Pin, Password, Pattern Lock Kaise Tode - अगर आपको अपने Android Phone का Lock खोलना है वो भी बिना उसमे रखे Data को खोये, तो इस लेख से आपको काफी मदद मिल सकती है. आज हम आपको बताएँगे की किसी भी Android Phone का लॉक कैसे खोलें, मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?   Factory Reset से और   बिना   Factory Reset   किये. आपके पास आप्शन आता है Factory Reset का; लेकिन कई बार हमें उसमे रखा Data सुरक्षित रूप से वापस चाहिए होता है. इसीलिए इस लेख की में सबसे आसान तरीका पहले बताया जा रहा है. अगर उस तरीके से Mobile का Lock नहीं खुले तो दुसरे तरीके से भी कोशिश कर सकते हैं और जान सकते हैं की मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े. मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका होता है उसे Factory Reset करना. इससे मोबाइल का लॉक भी टूट जाता है और मोबाइल भी बुल्कुल नए की तरह काम करने लगता है.  अगर आपका Android Phone Unlock नहीं हो रहा है तो आपको अपने Android Device को Factory Reset करना होगा.     Android 5.1