आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

एनरोलमेंट आईडी, वर्चुअल आईडी आदि का उपयोग करके आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। आप इस लेख में नीचे DigiLocker का उपयोग करके आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी जान सकते हैं।

कोई भी व्यक्ति आधार एनरोलमेंट आईडी (जो उसे आधार रजिस्ट्रेशन के समय दी गई थी), वर्चुअल आईडी या यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा दिए गए आधार नंबर (Aadhaar Number) का इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) और प्रिंट कर सकता है। नंबर जारी होने के बाद, व्यक्ति कई तरीकों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

 

आधार नंबर द्वारा Aadhaar Card डाउनलोड करें

अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) और प्रिंट करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित तरीके को अपनाना होगा।

स्टेप 1: यूआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
स्टेप 2: ‘Download Aadhaar’ के विकल्प को चुनें या https://eaadhaar.uidai.gov.in/ इस लिंक पर जाएं
स्टेप 3: ‘I have’ सेक्शन से ‘Aadhaar’ विकल्प को चुनें
स्टेप 4: 12 डिजिट का आधार नम्बर डालें। अगर आप आधार नंबर को दिखाना नहीं चाहते हैं तो ‘Masked Aadhaar’ को चुनें
स्टेप 5: कैप्चा कोड डालें और रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर ओटिपी पाने के लिए ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
स्टेप 6: OTP डालें
स्टेप 7: ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए ‘Verify And Download’ पर क्लिक करें

 

वर्चुअल आईडी (VID) द्वारा आधार डाउनलोड करने का तरीका

वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड (Aadhaar Card Download) करना एक नया तरीका है जिसे आधार डाउनलोड पोर्टल पर लाया गया है। वर्चुअल आईडी द्वारा आधार डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित तरीके का पालन करें:

स्टेप 1: UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं
स्टेप 2: ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें
स्टेप 3: ‘I Have’ सेक्शन में से VID विकल्प को चुनें
स्टेप 4: अपनी वर्चुअल आईडी, पूरा नाम, पिन कोड और सिक्यूरिटी कोड डालें
स्टेप 5: ओटिपी के लिए “Send OTP” पर क्लिक करें
स्टेप 6: इसके अलावा, आप प्रमाणिकता के लिए TOTP विकल्प का भी प्रयोग कर सकते हैं
स्टेप 7: ई-आधार आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा
स्टेप 8: आप आधार कार्ड (Aadhaar Card) पासवर्ड डालकर इसमें जा सकते हैं
स्टेप 9: PDF डाउनलोड करने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालें जो है, CAPITALS में आपके नाम के शुरूआती 4 अक्षर और जन्मवर्ष

एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग कर ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें

अगर अभी तक आपको अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं मिला है या फिर आप अपना आधार नंबर भूल गए हैं, इसके बावजूद आप आधार एनरोलमेंट नंबर (EID) डालकर अपना ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) कर सकते हैं। आधार एनरोलमेंट नंबर द्वारा अपना ई-आधार डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित तरीका अपनाएं:

स्टेप 1: www.uidai.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3: आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर पहुंचेंगे
स्टेप 4: 14 डिजिट का एनरोलमेंट आईडी नंबर और 14 डिजिट के समय और तारिख के नंबर डालें
स्टेप 5: इसके बाद अपना पूरा पिन कोड, इमेज कैप्चा कोड डालें
स्टेप 6: ओटिपी के लिए ‘Request OTP’ पर क्लिक करें
स्टेप 7: “Confirm” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 8: आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा
स्टेप 9: OTP डालें और Download Aadhaar पर क्लिक करें


 

नाम और जन्म तिथि से Aadhaar Card Download करने का तरीका

अगर आपको अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर याद नहीं है, तो भी आप नाम और जन्म तिथि डालकर ऑनलाइन ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) कर सकते हैं। इसके लिए, आपको UIDAI की वेबसाइट से अपना आधार नंबर निकालना होगा। ये कैसे करें इसके लिए नीचे तरीका बताया गया है:

  1. अपने गुमे हुए ईआईडी या आधार नंबर को फिर से पाने के लिए ( (https://resident.uidai.gov.in/find-uid-eid  आधार की वेबसाइट पर जाएं
  2. अपना पूरा नाम और रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें
  3. अब ” Send One time Password” बटन पर क्लिक करें
  4. अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को डालें  और “Verify OTP” बटन पर क्लिक करें
  5. स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है
  6. एक बार जब आपको अपने मोबाइल पर अपना आधार एनरोलमेंट नंबर (Aadhaar Enrollment Number) मिल जाए , तो UIDAI वेबसाइट के ई-आधार पेज पर जाएं
  7. “I have Enrolment ID option” पर क्लिक करें
  8. आधार एनरोलमेंट नंबर, पूरा नाम, पिन कोड, कैप्चा इमेज डालें (एक फोटों जिसमें आपको कई तस्वीरों को सेलेक्ट करना होगा)
  9. “One Time Password” पर क्लिक करें
  10. आपको OTP मिलेगा। उसे डालें और आधार डाउनलोड करने के लिए ‘Download Aadhaar’ के विकल्प को चुनें

डिजिटल लॉकर e-Aadhaar कैसे डाउनलोड करें

डिजिटल लॉकर को UIDAI के साथ जोड़ा गया है ताकि कार्डधारक आधार को डिजिटल लॉकर के साथ लिंक कर सकें। डिजिटल लॉकर एक क्लाउड प्लेटफॉर्म है जिसमें दस्तावेजों और सर्टिफिकेट को जारी करने, सुरक्षित रखनें, साझा करने और देखने के लिए डिजिटल लॉकर में रखा जा सकता है। इस सुविधा की मदद से आप चुनिंदा रजिस्टर संगठन को अपने दस्तावेज डिजिटल रूप में पेश कर सकते हैं। डीजी लॉकर अकाउंट से आधार डाउनलोड (Aadhaar Download) करने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें:

  • स्टेप 1: अपने डिजिटल अकाउंट में लॉग-इन करें। https://digilocker.gov.in/
  • स्टेप 2: इसके बाद ‘Sign In’ बटन पर क्लिक करें और 12 डिजिट का आधार नंबर डालें
  • स्टेप 3: Verify’ पर क्लिक कर ‘OTP’ प्राप्त करें
  • स्टेप 4: प्राप्त OTP को डालें
  • स्टेप 5: Verify OTP’ पर क्लिक करें
  • स्टेप 6: जारी दस्तावेज का पेज आएगा। फिर ‘Save’ आइकन का इस्तेमाल कर ‘e-Adhaar’ डाउनलोड करें

मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें

मास्क्ड आधार कार्ड  आपके सामान्य आधार कार्ड जैसा ही होता है। इन दोनों के बीच एक मात्र अंतर यह है कि मास्क्ड आधार कार्ड में आपका आधार नम्बर छुपा होता है सिर्फ आखिर के 4 डिजिट दिखते हैं। इसका उद्देश्य आपके आधार नंबर को किसी अन्य व्यक्ति की पहुँच से दूर रखना है। आपका मास्क्ड आधार कार्ड ई-आधार कार्ड के जितना ही वैध है। मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड (Masked Aadhaar Card Download) करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अपनाएं:

स्टेप 1: इस लिंक पर क्लिक करें https://eaadhaar.uidai.gov.in/
स्टेप 2: ‘Enter Your Personal Details’ के सेक्शन में आधार, वीआईडी या एनरोलमेंट नंबर को चुनें
स्टेप 3: ‘Select Your Preference’ सेक्शन में ‘Masked Aadhaar’ पर क्लिक करें और आपनी जानकारी जैसे आधार नंबर, पूरा नाम, पिन कोड, और सिक्योरिटी कोड डालें
स्टेप 4: UIDAI के साथ अपने रजिस्टर्ड नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए ‘Request OTP’ पर क्लिक करें
स्टेप 5: UIDAI द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी प्रयोग करने के लिए ‘I Agree’ पर क्लिक करें
स्टेप 6: अपने रजिस्टर्ड नंबर पर OTP भेजने के लिए ‘I Confirm’ पर क्लिक करें
स्टेप 7: मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए OTP डाले और ‘Download Aadhaar’ पर क्लिक करें

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड प्राप्त करें

मोबाइल नंबर के बिना आपको आधार (Aadhaar) प्राप्त नहीं हो सकता। आपको बिना मोबाइल नंबर के आधार प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा:

स्टेप 1: अपने आधार नम्बर के साथ अपने नज़दीकी आधार केंद्र पर जाएं
स्टेप 2: साथ ही पैन कार्ड और पहचान पत्र भी साथ रखें
स्टेप 3: अपने बायोमेट्रिक जानकारी जैसे अंगूठे का निशान, रैटीना स्कैन आदि प्रदान करें
स्टेप 4: इसके बाद आपको आधार कार्ड का प्रिंट मिल जाएगा। प्रिंट पेपर के लिए आपको 50 रुपए और पीवीसी वर्जन के लिए 100 रुपए देने होंगे

 

उमंग एप द्वारा e-Aadhaar डाउनलोड करें

उमंग एप के द्वारा ई-आधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) करने के लिए आपको नीचे दिया हुआ आसान तरीका अपनाना होगा:

स्टेप 1: उमंग एप डाउनलोड करें और खोले
स्टेप 2: ऑल सर्विस टैब में ‘Aadhaar Card’ पर क्लिक करें
स्टेप 3: ‘View Aadhaar Card From DigiLocker’ पर क्लिक करें
स्टेप 4: इसके बाद अपने डीजी लॉकर अकाउंट या आधार कार्ड नम्बर के साथ लॉग-इन करें
स्टेप 5: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटिपी को डालें
स्टेप 6: ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें
स्टेप 7: इसके बाद आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक कर अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं

मोबाइल पर आधार नम्बर कैसे प्राप्त करें

अगर आप अपने मोबाइल पर आधार (Aadhaar) प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए तरीके का प्रयोग करना होगा:

स्टेप 1: UIDAI की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं https://resident.uidai.gov.in/get-aadhaar-no

स्टेप 2: अपनी 14 डिजिट की एनरोलमेंट आईडी और साथ ही एनरोलमेंट का समय और तारिख डालें। ये जानकारी आपकी एनरोलमेंट स्लिप पर मौजूद होती है
स्टेप 3: इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और सिक्योरिटी कोड डालें
स्टेप 4: ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
स्टेप 5: आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर 6 डिजिट का OTP प्राप्त होगा

स्टेप 6: OTP’ डालें और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें
स्टेप 7: इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अपना आधार नम्बर प्राप्त हो जाएगा

डाउनलोड के बाद ई-आधार को प्रिंट कैसे करें

आपको पहले अपने ई-आधार (E-Aadhaar) को खोलने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालना होगा। ये पासवर्ड आपके नाम और जन्मतिथि के शुरूआती 4 अक्षर होते हैं। UIDAI की वेबसाइट से अपना आधार कार्ड PDF फ़ॉरमेट में डाउनलोड करने के बाद, आप ऑनलाइन ही अपना आधार कार्ड प्रिंट कर सकते हैं।

याद रखने वाली बातें

  • अगर आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आप अपना आधार डाउनलोड नहीं कर सकते हैं
  • UIDAI आपको आधार कार्ड (Aadhaar Card) की PDF फाइल डाउनलोड करने की अनुमति देने से पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP भेजता है
  • इसलिए आप बिना OTP के भी आधार डाउनलोड नहीं कर सकते हैं
  • आप जितनी बार चाहे उतनी बार ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं
  • आप ई-आधार आपने मूल आधार कार्ड की जगह कहीं भी प्रयोग कर सकते हैं
  • ई-आधार डाउनलोड करने के बाद, आपको उसे प्रिंट करने के लिए पासवर्ड डालना होगा


संबंधित सवाल

प्रश्न.मैंने पुराना मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग बंद कर दिया हैउसे आधार कार्ड केंद्र द्वारा अपडेट नहीं किया गया था। मैं अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) कैसे डाउनलोड करूं?
उत्तर: ऐसी स्थिति में, आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। आपको नए नंबर के साथ आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराना होगा। वैकल्पिक रूप से, आप अपना आधार नंबर डाउनलोड करने के लिए अपने बॉयोमीट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं।

प्रश्न.मैं अपना आधार डाउनलोड करने के लिए किस ऐप का उपयोग कर सकता हूँ?
उत्तरआप अपने आधार को एमआधार ऐप (mAadhaar app) में अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। एम-आधार ऐप (mAadhaar app) में ज़्यादा से ज़्यादा 3 प्रोफाइल जोड़े जा सकते हैं।

प्रश्न.ईआधार डाउनलोड (E-Aadhaar Download) करने के लिए कितने तरीके हैं?
उत्तर. आप UIDAI की  वेबसाइट  से अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं या अपने स्मार्टफोन में एमआधार ऐप (mAadhaar app) इंस्टॉल कर सकते हैं। यह हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि आप अपना  आधार कार्ड को डाउनलोड करने के चक्कर में  किसी भी गलत वेबसाइट के झांसे में ना आ  जाएं।

प्रश्न.मुझे आधार  नंबर याद नहीं है मैं अपने मोबाइल नंबर की मदद से अपना आधार कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ?
उत्तर: आप यूआईडीएआई (UIDAI) वेबसाइट पर अपना आधार ऑनलाइन पा  सकते हैं। एक बार जब आप अपनी सारी जानकारी वहां डाल देंगे, तो आपका आधार नंबर आपके  रजिस्टर्ड  मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

प्रश्न.अगर  मेरा मोबाइल नंबर UIDAI के साथ  रजिस्टर्ड  नहीं है तो क्या मैं अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड करसकता हूँ?
उत्तर: अगर आपने अपने आधार (Aadhaar) से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं किया है तो आप अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

प्रश्न.क्या मैं डिजी लॉकर में मास्क्ड आधार डाउनलोड (Masked Aadhaar Download) कर सकता हूँ?
उत्तर: आप किसी भी एप में मास्क्ड आधार डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। ये सुविधा केवल UIDAI की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

प्रश्न.क्या वर्चुअल आईडी का प्रयोग कर आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?
उत्तर: आप ऑनलाइन यूआईडीएआई के पोर्टल का प्रयोग कर वर्चुअल आईडी द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न.मैंने अपने आधार (Aadhaar) में अपनी जानकारी अपडेट कर दी है। क्या मुझे आधार फिर से डाउनलोड करने की ज़रूरत है?
उत्तर: आप जब अपना आधार डाउनलोड (Aadhaar Download) करेंगे तो आपके द्वारा अपडेट की गई जानकारी उसमें आएगी। जब आप आधार में अपनी जानकारी अपडेट करते हैं, तो आपको अपने डीजी लॉकर में भी अपडेट जानकारी के साथ आधार डाउनलोड करना होगा।

प्रश्न.मेरा मूल आधार खो गया है, क्या मैं आधार डाउनलोड (Aadhaar Download) कर उसे हवाईअड्डे पर प्रयोग कर सकता हूँ?
उत्तर: आप यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार डाउनलोड कर उसे प्रिंट कर सकते हैं। वो प्रिंट कॉपी मूल आधार की जगह प्रयोग की जा सकती है। इसके अलावा, आप डीजी लॉकर में अकाउंट बनाकर अपना आधार उसमें डाउनलोड कर सकते हैं। ये आधार हवाईअड्डे में प्रवेश के लिए पहचान पत्र के तौर पर प्रयोग किया जा सकता है।   

 

 

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीएम किसान: #4000 रुपये पाना है तो 30 सितंबर तक कर लें यह काम

Computer ki Shortcut Key in Hindi

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? Caste सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply Online for Caste Certificate