Redmi Mobile Reset Kese kare

 

Redmi Mobile Reset Kese kare

रेडमी मोबाइल रिसेट कैसे मारे redmi mobile ko reset kaise karen : इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि शाओमी रेडमी मोबाइल को हार्ड रिसेट कैसे किया जाता है। अगर आपका फ़ोन फ़ोन हैंग हो रहा है या सामान्य तौर से चल नहीं पा रहा है तब उसे फैक्ट्री रिसेट करने की जरुरत है। इसके अलावा अगर आप पैटर्न, पिन या पासवर्ड लॉक भूल गए है और जानना चाहते है कि इसे कैसे तोड़े तब इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें।

Software Menu के द्वारा रेडमी मोबाइल रिसेट कैसे मारे ?
  1. सबसे पहले ये चेक करें कि फ़ोन की बैटरी 50% से ऊपर हो।
  2. अब XIAOMI Redmi फ़ोन को पावर ऑन करें।
  3. अपने फ़ोन की डाटा जैसे फ़ोन नंबर, फोटो और वीडियो एवं महत्वपूर्ण फाइल का बैकअप ले लीजिये। क्योंकि हार्ड रिसेट करने से सभी डाटा डिलीट हो जायेगा।
  4. अब मोबाइल की Settings मेनू को सेलेक्ट करें।
  5. इसके बाद System ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  6. फिर Backup & Reset ऑप्शन पर टैप करें।
  7. इसके बाद Reset Options विकल्प पर टैप करें।
  8. फिर Erase all data (factory reset) विकल्प को चुनें।
  9. इसके बाद Reset phone विकल्प पर टैप करें।
  10. फाइनल अपने XIAOMI रेडमी फ़ोन को हार्ड रिसेट करने के लिए Erase Everything ऑप्शन को सेलेक्ट कर दें।
  11. इसके बाद फ़ोन में रिसेट होने की प्रोसेस शुरू हो जायेगा।

Secret Button Key के द्वारा रेडमी मोबाइल को रिसेट कैसे करें ?

  1. चेक करें कि आपके फ़ोन की बैटरी 30 से 50% हो।
  2. अब पावर बटन प्रेस करके इसे Turn off कर दें।
  3. फ़ोन ऑफ हो जाने के बाद Volume Up and Power buttons को कुछ सेकंड के लिए एक साथ दबाएं रखें।
  4. जैसे ही स्क्रीन पर MI लोगो दिखाई दें दोनों बटन छोड़ दें।
  5. अब वॉल्यूम बटन के द्वारा भाषा Recovery ऑप्शन को सेलेक्ट करें और पॉवर बटन के द्वारा Ok कर दें।
  6. अब वॉल्यूम बटन के द्वारा Wipe Data ऑप्शन को सेलेक्ट करें और पावर बटन के द्वारा OK कर दें।
  7. इसके बाद वॉल्यूम बटन के द्वारा Wipe All Data ऑप्शन को सेलेक्ट करके पॉवर बटन के द्वारा Ok कर दें।
  8. अब वॉल्यूम बटन के द्वारा Confirm ऑप्शन को सेलेक्ट करें और पावर बटन के द्वारा ok कर दें।
  9. अब Main Menu में जाये और पावर बटन के द्वारा Reboot ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  10. फाइनल स्टेप में मोबाइल को हार्ड रिसेट करने के लिए Reboot to System ऑप्शन को सेलेक्ट करें और पॉवर बटन के द्वारा कन्फर्म करें।
  11. अब फ़ोन में हार्ड रिसेट होने की प्रोसेस शुरू हो जायेगा।
  12. कुछ टाइम वेट करने के बाद आपका XIAOMI Redmi फ़ोन हार्ड रिसेट होकर ओपन हो जायेगा।

रेडमी फोन के पैटर्न लॉक, पिन, पासवर्ड या FRP Lock को Unlock या Bypass कैसे करें ?

अगर आप XIAOMI Redmi फ़ोन की पैटर्न, पिन या पासवर्ड लॉक को भूल गए है तब इसे गूगल अकाउंट से लॉगिन करके हटा सकते है। लेकिन ये विकल्प आपके फ़ोन में ना हो तब उसे तरीका-2 के द्वारा यानि Secret Button Key के द्वारा हार्ड रिसेट करें।

इसके बाद जो दूसरी समस्या FRP (Factory Reset Protection) की आती है। जब तक FRP lock remove नहीं तब तक आप इसे हार्ड रिसेट नहीं कर पाएंगे। फ़ोन की FRP Lock रिमूव करने के लिए dr.fone – Screen Unlock (Android) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर आता है।

इसके अलावा और भी ढेर सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसके द्वारा frp lock हटाया जा सकता है। अगर आप कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज रखते है तो यहाँ से सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते है –  Download FRP Unlocker ver. 3.0 फ्रेंड्स, अगर आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी नॉलेज है और सॉफ्टवेयर यूज़ करना आता है तब frp lock unlocker software का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन से FRP lock remove कर सकते है।

लेकिन अगर आप अच्छे से नहीं जानते तब खुद से सॉफ्टवेयर के द्वारा FRP लॉक रिमूव करना ज्यादा समझदारी नहीं है। इसलिए XIAOMI Redmi की FRP लॉक रिमूव करने के लिए सर्विस सेंटर या किसी अच्छे मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में जाना ज्यादा अच्छा रहेगा।

रेडमी मोबाइल के हैंग या Not Responding जैसी समस्या को ठीक कैसे करें ?

किसी भी फ़ोन को हार्ड रिसेट करने का सबसे मुख्य कारण होता है इसका हैंग होना या performance कम हो जाना है। XIAOMI Redmi मोबाइल में काफी अच्छी रैम और प्रोसेसर दिए गए है।

अगर आपके फ़ोन में एप्प अच्छे से वर्क नहीं कर रहा है, फ़ोन स्लो हो गया है या वायरस के कारण अन्य समस्या आ गई है तब इसे कुछ टिप्स Try करके ठीक किया जा सकता है। अपने फ़ोन को हार्ड रिसेट करने से पहले ये टिप्स को Try करें –

  • ज्यादा स्पेस लेने वाले ऐप्स को delete/uninstall कर दें।
  • फ़ोन की डिफ़ॉल्ट ऐप्स जिसे यूज़ नहीं करते उसे डिसएबल कर दें।
  • Cache File को क्लियर कर दें।
  • मोबाइल को Restart या Reboot करें।
  • इंटरनल स्टोरेज से हैवी वीडियो या मूवी को डिलीट कर दें।
  • एंटी वायरस एप्प से मोबाइल को स्कैन करें

अगर इन तरीकों से आपका Redmi फ़ोन ठीक हो जाए तब इसे हार्ड रिसेट मत कीजिये। लेकिन फ़ोन की प्रॉब्लम ठीक ना हो तो इसे hard reset करके ठीक कर सकते है। नीचे बताये गए दो तरीकों से factory reset कर सकते है।

हार्ड रिसेट से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 शाओमी रेडमी फ़ोन को हार्ड रिसेट कैसे करते है ?

फ़ोन की कॉमन प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए Software Menu के द्वारा हार्ड रिसेट कर सकते है। अगर आप पैटर्न, पिन या पासवर्ड लॉक भूल गए है तब Secret Button Key के द्वारा हार्ड रिसेट करें।

प्रश्न 02 XIAOMI Redmi Recovery Mode कैसे ओपन करते है ?

रिकवरी मोड ओपन करने के लिए Secret Button Key दिया गया है। इसके लिए अपने फ़ोन को स्विच ऑफ करें। फिर Volume Up and Power button को एक साथ प्रेस करे। रिकवरी मोड ओपन हो जायेगा।

प्रश्न 03 शाओमी रेडमी फ़ोन में FRP लॉक रिमूव को कैसे करें ?

इंटरनेट पर बहुत से FRP lock remover softwares मिल जायेंगे। इसके द्वारा frp lock हटा सकते है। लेकिन ये सबके लिए आसान भी नहीं है। इसलिए सर्विस सेंटर या किसी अच्छे मोबाइल रिपेयरिंग शॉप में जाकर हेल्प लेना ज्यादा समझदारी है।

रेडमी मोबाइल रिसेट कैसे मारे इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब सभी रेडमी मोबाइल यूजर इन दो तरीकों के द्वारा अपने फोन को हार्ड रिसेट कर पाएंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी हो या मोबाइल रिसेट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
रेडमी मोबाइल को रिसेट कैसे करें, इसकी जानकारी सभी redmi mobile यूज़ करने वाले लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। जिससे अन्य लोगों को भी मदद मिल सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीएम किसान: #4000 रुपये पाना है तो 30 सितंबर तक कर लें यह काम

Computer ki Shortcut Key in Hindi

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? Caste सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply Online for Caste Certificate