WhatsApp को टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर से ऐसे करें अकाउंट को सिक्योर, दूसरा नहीं कर सकेगा एक्सेस

 

WhatsApp को टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर से ऐसे करें अकाउंट को सिक्योर, दूसरा नहीं कर सकेगा एक्सेस

वॉट्सऐप यूजर्स को एंड टू एंड इंक्रिप्शन सिक्योरिटी ऑफर करता है लेकिन यूजर्स को खुद भी अकाउंट की सिक्योरिटी पर ज्यादा गौर करना चाहिए.

भारत में वॉट्सऐप के करीब 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं.

मैसेंजर ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) को सिक्योर रखना जरूरी है, इसे आप समझते हैं. इसके लिए इसमें टू स्टेप वेरिफिकेशन (two step verification) फीचर मौजूद होता है. हालांकि यह एक ऑप्शनल फीचर है. अगर इस फीचर को इनेबल किया जाता है तो अपने वॉट्सऐप पर एक्सेस करने के लिए यूजर को उसके जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर आए वन टाइम पासवर्ड (OTP) का इस्तेमाल करना होता है.

जब आप इस फीचर को अपने स्मार्टफोन में इनेबल करते हैं तो आपको 6 अंकों का एक पिन (PIN) भी सेट करना होता है. बीच-बीच में वॉट्सऐप इस पिन की डीटेल मांगेगा. पिन को हमेशा याद रखना होगा. बीजीआर की खबर के मुताबिक आपको ईमेल एड्रेस फिल करने का ऑप्शन भी मिलेगा. ईमेल पर भेज गए लिंक से व्हाट्सऐप अकाउंट से टू-स्टेप वेरिफिकेशन को डिएक्टिवेट कर पाएंगे.

ऐसे करें टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल

  • इसके लिए अपने WhatsApp को ओपन करें और इसके सेटिंग्स सेक्शन को ओपन करें और Account में जाएं.
  • अब आपको यहां अकाउंट मैन्यू में टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-step verification) फीचर दिखेगा, इस पर क्लिक करें. यहां आपको “Enable” का ऑप्शन देखने को मिलेगा. अब इस पर क्लिक कर 6 अंक का पिन सेट करें. पिन ऐसी चुनें जो याद रह सके.
  • पिन सेट होने पर आपके वॉट्सऐप अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर इनेबल हो जाता है. 
  • अगर आप इसे डिसेबल करना चाहते हैं तो यहां आपको वॉट्सऐप ईमेल एड्रेस मांगेगा. इसी ई-मेल से आप टू-स्टेप वेरिफिकेशंस को डिसेबल कर सकते हैं.

वैसे तो वॉट्सऐप यूजर्स को एंड टू एंड इंक्रिप्शन सिक्योरिटी ऑफर करता है लेकिन यूजर्स को खुद भी अकाउंट की सिक्योरिटी पर ज्यादा गौर करना चाहिए. WhatsApp यूजर्स को टू स्टेप वेरिफिकेशंन फीचर ऑफर करता है, जो कि ऑप्शनल है. इसे इनेबल करने से अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ जाती है.बता दें, भारत में वॉट्सऐप के करीब 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. लोग इसका इस्तेमाल आपस में WhatsApp चैट और वीडियो कॉलिंग के लिए करते हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीएम किसान: #4000 रुपये पाना है तो 30 सितंबर तक कर लें यह काम

Computer ki Shortcut Key in Hindi

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनाए? Caste सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to Apply Online for Caste Certificate