संदेश

Redmi Mobile Reset Kese kare

  Redmi Mobile Reset Kese kare Last Updated on: June 23, 2021 रेडमी मोबाइल रिसेट कैसे मारे redmi mobile ko reset kaise karen : इस आर्टिकल में आपको बताएँगे कि शाओमी रेडमी मोबाइल को हार्ड रिसेट कैसे किया जाता है। अगर आपका फ़ोन फ़ोन हैंग हो रहा है या सामान्य तौर से चल नहीं पा रहा है तब उसे फैक्ट्री रिसेट करने की जरुरत है। इसके अलावा अगर आप पैटर्न, पिन या पासवर्ड लॉक भूल गए है और जानना चाहते है कि इसे कैसे तोड़े तब इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। Software Menu के द्वारा रेडमी मोबाइल रिसेट कैसे मारे ? सबसे पहले ये चेक करें कि फ़ोन की बैटरी 50% से ऊपर हो। अब XIAOMI Redmi फ़ोन को पावर ऑन करें। अपने फ़ोन की डाटा जैसे फ़ोन नंबर, फोटो और वीडियो एवं महत्वपूर्ण फाइल का बैकअप ले लीजिये। क्योंकि हार्ड रिसेट करने से सभी डाटा डिलीट हो जायेगा। अब मोबाइल की  Settings  मेनू को सेलेक्ट करें। इसके बाद System ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर  Backup & Reset  ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद  Reset Options विकल्प पर टैप करें। फिर Erase all data (factory reset)

Mobile Ka Lock Kaise Tode (New Trick) | 1 मिनट में मोबाइल का लॉक तोड़ें

चित्र
  Mobile Ka Lock Kaise Tode (New Trick) | 1 मिनट में मोबाइल का लॉक तोड़ें Mobile Ka Pin, Password, Pattern Lock Kaise Tode - अगर आपको अपने Android Phone का Lock खोलना है वो भी बिना उसमे रखे Data को खोये, तो इस लेख से आपको काफी मदद मिल सकती है. आज हम आपको बताएँगे की किसी भी Android Phone का लॉक कैसे खोलें, मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े ?   Factory Reset से और   बिना   Factory Reset   किये. आपके पास आप्शन आता है Factory Reset का; लेकिन कई बार हमें उसमे रखा Data सुरक्षित रूप से वापस चाहिए होता है. इसीलिए इस लेख की में सबसे आसान तरीका पहले बताया जा रहा है. अगर उस तरीके से Mobile का Lock नहीं खुले तो दुसरे तरीके से भी कोशिश कर सकते हैं और जान सकते हैं की मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े. मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ने का सबसे आसान तरीका होता है उसे Factory Reset करना. इससे मोबाइल का लॉक भी टूट जाता है और मोबाइल भी बुल्कुल नए की तरह काम करने लगता है.  अगर आपका Android Phone Unlock नहीं हो रहा है तो आपको अपने Android Device को Factory Reset करना होगा.     Android 5.1

#IMPS क्या है | जानिए IMPS Full Form, #फायदे, #उपयोग, #महत्व | IMPS की #सम्पूर्ण #जानकारी

  IMPS क्या है | जानिए IMPS Full Form, फायदे, उपयोग, महत्व | IMPS की सम्पूर्ण जानकारी आज हम इस आर्टिकल में IMPS के बारे में सीखेंगे। IMPS क्या है? (What is IMPS in Hindi), IMPS का फुल फॉर्म क्या है? इसके फायदे और महत्व? IMPS कैसे  काम  करता है? इसका उपयोग क्या है? IMPS का इस्तेमाल कैसे करें? आदि। IMPS की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।  IMPS क्या है? IMPS, #ऑनलाइन पेमेंट का एक फ़ास्ट और सिक्योर मेथड हैं। यह एक बैंकिंग पेमेंट सिस्टम सर्विस हैं, जिसके जरिये रियल टाइम transaction किया जाता है। इसके द्वारा पैसे ट्रान्सफर करने पर तुरंत एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट पैसे ट्रान्सफर हो जाता है।  IMPS को NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा 22 नवम्बर 2010 को शुरू किया गया था। यह एक instant payment #इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रान्सफर सिस्टम हैं। यह सेवा 20X7, 365 दिन उपलब्ध है, इसके जरिये मोबाइल से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं।  आज यह सेवा भारत में बहुत ज्यादा उपयोग में है। ज्यादातर बैंक अपने उपभोक्ताओं को इस सेवा का लाभ प्रदान करते है। जैसे :- भारतीय स

WhatsApp को टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर से ऐसे करें अकाउंट को सिक्योर, दूसरा नहीं कर सकेगा एक्सेस

चित्र
  WhatsApp को टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर से ऐसे करें अकाउंट को सिक्योर, दूसरा नहीं कर सकेगा एक्सेस वॉट्सऐप यूजर्स को एंड टू एंड इंक्रिप्शन सिक्योरिटी ऑफर करता है लेकिन यूजर्स को खुद भी अकाउंट की सिक्योरिटी पर ज्यादा गौर करना चाहिए. भारत में वॉट्सऐप के करीब 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. WhatsApp को टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर से ऐसे करें अकाउंट को सिक्योर, दूसरा नहीं कर सकेगा एक्सेस मैसेंजर ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) को सिक्योर रखना जरूरी है, इसे आप समझते हैं. इसके लिए इसमें

Whatsapp Broadcast Kya Hai?

चित्र
  Broadcast Kya Hai? Whatsapp Broadcast Kaise Use Kare – जानिए Whatsapp Broadcast Ke Fayde हिंदी में!   आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Broadcast Kya Hai क्या आप भी Whatsapp Broadcast का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इसके साथ ही आप यह भी जानेंगे की Broadcast Kaise Use Kare Cell Broadcast Kya Hai यह भी आप आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली प्रत्येक पोस्ट को पसंद करते रहे। आज सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है और अपने दोस्तों से Chat करते है। इसी तरह सोशल मीडिया पर हम एक से ज्यादा दोस्तों से बात करने के लिए ग्रुप बनाकर बात करते है। जिससे एक ही ग्रुप में सभी दोस्तों से एक समय में बात की जा सके। लेकिन इससे होता यह है की हम जो भी मैसेज ग्रुप में Send करते है उसे ग्रुप के सभी सदस्य देख सकते है। अगर इस फ़ीचर की बात करे तो यह ग्रुप की तरह ही है लेकिन उसके जैसा नहीं है। इसका इस्तेमाल करने के आपको

Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? – 2 बेहद सरल तरीको से चलाये WhatsApp अपने Laptop पर

चित्र
Computer/Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye? – 2 बेहद सरल तरीको से चलाये WhatsApp अपने Laptop पर! Web WhatsApp Kya Hai: क्या आप जानते है की Users WhatsApp को औसतन एक दिन में 23 से ज्यादा बार Check करते है क्योंकि व्हाट्सप्प दुनिया की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन जो ठहरी विश्व भर में करोड़ों लोग इसका प्रयोग कर रहे है। आज आपको WhatsApp हर स्मार्टफोन यूजर के पास मिल जायेगा हम सभी जानते है की WhatsApp को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसलिए इसे Uneducated यूजर भी आसानी से Use कर सकता है। WhatsApp पर हमे कई सारे Features मिलते है इसमें हम Messages, Photos, Videos, Files आदि शेयर कर सकते है। लेकिन क्या आप जानते है की Whatsapp को आप मोबाइल के अलावा अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में भी चला सकते है। अगर आप किसी ऑफिस में कार्यरत है और अपने मोबाइल में WhatsApp नहीं चला सकते है तो  हम आज आपको बतायेंगे की किस प्रकार आप अपने घर या ऑफिस में काम करते हुए Computer/Laptop Me WhatsApp चला सकते है। तो चलिए अब आपको बताते है Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye और Web WhatsApp Kya Hai जिससे आप भी आसानी से

Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe

चित्र
  # Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe #Whatsapp Par Online Hote Huye Bhi #Offline Kaise Dikhe : # हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी लोग में आशा करता हु आप सभी लोग बहुत अच्छे होंगे तो आज का Topic #Whatsapp से related है। अगर आप किसी से भी chat करते है तो एक वहां पर आपको एक Online लिखा हुआ आता है जिससे पता चलता है की आप अभी whatsapp पर ऑनलाइन हो।  तो अगर आप भी इस Online Show करने वाली चीज़ से बचना चाहते है और आप जब भी whatsapp पर Online आये तो किसी को भी ना पता चल सके आज उसी तरीके के बारे में हम सभी लोग जानेगे। तो आर्टिकल को पूरा पढ़े तभी आपकी सभी दिक्कत Clear हो पाएगी तो चलिए शुरू करते है।  Whatsapp par offline kaise dikhe aur online kaise chupaye Whatsapp पर आपको अपने Online को आप तभी छिपाते है जब आप अपने Girlfriend या फिर आपकी family में किसी को भी पता ना चले की आप आप कितने बजे तक Whatsapp पर थे। क्युकी अगर आप पूरा दिन ऑनलाइन होते है तो फिर लोग थोड़ा सा सक सा करने लगते है की आखिर में ये इतना देर whatsapp पर किससे बाते कर रहा है।    तो इन्ही सब दिक्कत से बचने क